Ladli Laxmi Yojana 2024: महिलाओ को मिलेंगे 1 लाख रूपए सीधे बैंक में, जानें कैसे करे आवेदन

MP Ladli Laxmi Yojana का शुभारम्भ राज्य सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2007 को लड़कियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए किया गया है । इस योजना के अंतर्गत राज्य की बालिकाओ को 1,18,000 रूपये की आर्थिक सहायता मध्य प्रदेश सरकार द्वारा (Financial assistance of Rs 1,18,000 to the girls of the state by the Madhya Pradesh government ) प्रदान  की जाएगी । इस योजना के तहत लड़कियों की शैक्षिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करने पर जोर दिया जा रहा है । प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल  के माध्यम से इस मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2024 से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,पात्रता दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है ।

MP Ladli Laxmi Yojana 2024

इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना के तहत आवेदन करना होगा।आप इस योजना के तहत आवेदन ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरीके से कर सकते है । ऑफलाइन आवेदन के लिए आप आंगनवाड़ी में ,लोक सेवा केंद्र जैसे महिला बाल विकास अधिकारी आदि से संपर्क कर सकते है । ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप लाडली लक्ष्मी योजना 2024 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है । इस योजना का लाभ राज्य की केवल गरीब परिवार की उन लड़कियों को प्रदान किया जायेगा जिनका जन्म 1 अप्रैल 2008 के बाद हुआ है ।इस MP Ladli Laxmi Yojana के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली कुल धनराशि  118000 रूपये लाभार्थी बालिकाओ को किश्तों में प्रदान की जाएगी ।

04th May Update:- 16 साल पूरे होने पर लाडली लक्ष्मी योजना में अब सरकार आगे की पढ़ाई का खर्च भी उठाएगी।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली लक्ष्मी योजना राज्य में अहम भूमिका निभा रही है। एमपी सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना को साल 2007 साथ में शुरू किया गया था। जिसे अब 16 साल पूरे हो गए हैं। अब तक इस योजना का लाभ 44 लाख से अधिक बेटियों को दिया जा रहा है। लाडली लक्ष्मी योजना के 16 साल पूरे होने पर भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी से बातचीत की और उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि अब तक सरकार द्वारा बच्चियों के स्कूल की पढ़ाई का खर्चा दिया जा रहा था लेकिन अब सरकार ने निर्धारित किया है कि बच्चियों की आगे की पढ़ाई का खर्च भी सरकार वहन करेगी। सरकारी मेडिकल कॉलेज और चुनिंदा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाने वाली लाडली लक्ष्मी की फीस अब सरकार द्वारा भरी जाएगी।

इसके अलावा आने वाले समय में भी कुछ और पाठ्यक्रम इस योजना में जोड़े जाएंगे। जिससे आर्थिक स्थिति के अभाव में बच्चों की पढ़ाई बीच में ना छूट सके। मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची 1100 लाडली लक्ष्मी और 500 अभिभावकों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि एक समय लड़कियों को बोझ समझा जाता था लेकिन अब सरकार द्वारा ऐसी योजना बनाई गई जिससे अब बेटी को बोझ नहीं वरदान माना जा रहा है।

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में जानकारी

योजना का नामMP Ladli Laxmi Yojana
इनके द्वारा शुरू की गयीराज्य सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य की बालिकाएं
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
उद्देश्यलड़कियों के जीवन स्तर को सुधारना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://ladlilaxmi.mp.gov.in/

Ladli Laxmi Yojana 2024 का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है राज यमे बहुत से ऐसे परिवार है जो आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के करना अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा नहीं दे पाते और न ही उनके विवाह के लिए पैसे इकट्ठा नहीं कर पाते । बहुत से लोग लड़का और लड़कियों में भेद भाव भी करते है ।इन सभी परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना 2024 को शुरू किया है । इस योजना के तहत बेटी की पढाई और शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना । इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के नागरिको की नकारात्मक सोच को बदलना और बालिकाओ के भविष्य को उज्जवल बनाना ।इस  पैसे का इस्तेमाल लड़की द्वारा उसकी उच्च शिक्षा अथवा विवाह के लिए किया जा सकता है। मध्य प्रदेश राज्य में महिलाओं और पुरुषों के लिंग अनुपात को कम करना और राज्य में महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना

MP Ladli Laxmi Yojana 2024 के लाभ

  • इस योजना का लाभ एमपी की गरीब वर्ग की बालिकाओ को प्रदान किया जायेगा ।
  • इस योजना के तहत बालिका की शादी 18 वर्ष की आयु तक नहीं होना चाहिए केवल 21 साल की उम्र के बाद 1 लाख रुपये (एक लाख रुपए) को राज्य सरकार द्वारा बेटी के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिए जायेंगे।
  • एमपी सरकार राज्य में इस लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से शिक्षा के स्तर में सुधार करना चाहती है। कक्षा के अनुसार, इस योजना के तहत धन किश्तों में दिया जाता है। एक बार लड़की स्कूल छोड़ दे तो, उसे इस योजना के तहत लाभ मिलाना बंद हो जायेगा ।
  • अगर एक परिवार में दूसरी संतान के रूप में एक साथ 2 बेटियों ने जनम लिया है तो वो MP लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ उठा सकती है ।
  • अगर किसी परिवार ने संतान गोद ली है वो भी इस योजना में आवेदन कर सकते है |
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए, जन्म के पहले वर्ष में लड़की-बच्चे को नामांकन करना अनिवार्य है।
  • MP Ladli Laxmi Scheme 2024 के तहत, लड़की अपनी शादी या उच्च शिक्षा के लिए 1 लाख रुपये के अंतिम भुगतान का उपयोग कर सकती है। इस पैसे को दहेज़ के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना की पात्रता

  • आवेदिका के माता पिता आय कर डाटा नहीं होने चाहिए ।
  • आवेदक मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी होने चाहिए ।
  • आवेदिका 18 वर्ष तक अविवाहित होनी चाहिए ।
  •  यदि आपके परिवार ने किसी अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो भी आप उसे प्रथम बालिका मानते हुए योजना का लाभ ले सकते हे पर आपके पास उस बालिका को गोद लेने का कोई प्रमाण होना चाहिए |

MP Ladli Laxmi Yojana का कार्यान्वयन

जिला स्तर पर –

इस योजना का कार्यान्वयन जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इस योजना की नोडल एजेंसी महिला बाल विकास विभाग। कारण वंश से संबंधित रिपोर्ट तैयार की जाएगी एवं योजना से संबंधित सभी मामलों का मूल्यांकन किया जाएगा। तैयार की गई रिपोर्ट को कलेक्टर के पास जमा करना होगा। रिपोर्ट की प्राप्ति होते ही रिपोर्ट की जांच की जाएगी। रिपोर्ट में कोई भी गलती होने की स्थिति में ठीक किया जाएगा। एवं योजना का लाभ लाभार्थी को प्रदान किया जाएगा।

संभाग स्तर पर –

महिला एवं बाल विकास विभाग के अध्यक्ष, जिला कार्यक्रम अधिकारी, संभागीय संयुक्त संचालक एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा समय-समय पर इस योजना से संबंधित जानकारी विभिन्न प्रकार के अभिलेखों के माध्यम से प्रदान की जाएगी। जिसका सत्यापन विभाग द्वारा किया जाएगा। यदि अभिलेखों में किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है तो इस स्थिति में सुधारात्मक कार्यवाही की जाएगी।

राज्य स्तर पर –

यदि इस योजना के कार्यान्वयन में कोई भी विलंब होता है तो उस विलम को दूर करने के लिए विभाग का प्रमुख राज्य सरकार को अपनी अनुशंसा भेजेगा। यदि राज्य स्तर पर इस योजना के कार्यान्वयन में किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होता है तो इस स्थिति में विभाग प्रमुख, महिला एवं बाल विकास विभाग का फैसला अंतिम माना जाएगा।

लाड़ली लक्ष्मी योजना में दी जाने वाली धनराशि की किश्ते

एक बार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, दस्तावेज आंगनवाड़ी द्वारा सत्यापित किए जाते हैं। एक बार सत्यापित होने पर, समय-समय पर आवेदकों के खाते में किश्तों को जमा किया जाता है। इसकी पूरी जानकारी हमने नीचे दी हुई है । आप इसे विस्तारपूर्वक पढ़े ।

  • पहली किश्त – इस योजना के तहत सबसे पहले लगातार 5 सालो तक 6 -6 हज़ार रूपये MP लाड़ली लक्ष्मी योजना की निधि में जमा किये जायेगे तथा कुल 30 ,000 रूपये जमा किये जायेगे ।
  • दूसरी किश्त – इसके बाद आप बेटी के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 2000 रुपये की वित्तीय सहायता बैंक खाते में परिवार को प्रदान की जाएगी।
  • तीसरी किश्त – बालिका कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर 4000 रूपये की धनराशि वित्तीय सहायता के रूप में सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी ।
  • चौथी किश्त – जब लड़की कक्षा 11 में प्रवेश लेगी तो उसे 6000 रूपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी ।
  • पांचवी किश्त – फिर बालिका के कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर 6000 रूपये इ पेमेंट के ज़रिये दिए जायेगे ।
  • छटवी किश्त – और जब बालिका 21 साल की पूरी हो जाएगी तब उसे 1  लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी ।

आवेदन निरस्त होने के कारण

  • यदि आवेदन में अंतवस्तुएं जांच के उपरांत कोई भी जानकारी असत्य या गलत पाई जाती है तो स्थिति में आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
  • वह बालिका जो बाल देखरेख संस्थाओं में पहले रहती थी लेकिन अब वह मध्य प्रदेश से बाहर अपने अभिभावक के साथ चली जाती है ऐसी बालिकाओं का भी आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
  • बालिका की मृत्यु हो जाने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
  • यदि किसी बालिका का बाल विवाह होता है तो इस स्थिति में भी आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

Madhya Pradesh Ladli Laxmi Yojana 2024 के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • बालिका जन्म प्रमाण पत्र
  • माता पिता का पहचान पत्र
  • बैंक अकॉउंट पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2024 में आवेदन कैसे करे?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस MP Ladli Laxmi Yojana 2024 के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह निचव दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगी ।
MP Ladli Laxmi Yojana
  • होम पेज पर आपको “आवेदन पत्र” का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा |
मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना
  • इस पेज पर आपको “जनसामान्य” का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । इसके बाद अगले पेज पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा ।
Ladli Laxmi Yojana
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा । उसके बाद आपको जानकारी सुरक्षित करे का बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद  मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना का मुख्य आवेदन पत्र आपके सामने आप ही कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इस आवेदन फॉर्म में आपको सभी जानकारी जैसे बालिका की व्यक्तिगत जानकारी
Application form Ladli laxmi yojana
  • परिवार की जानकारी
online aavedan ladli laxmi yojana
  • टीकाकरण की स्थिति तथा पत्राचार की जानकारी
मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना
  • चौथी दस्तावेजों को अपलोड करना ।
Ladli Laxmi Scheme
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा । इसके बाद आपको अंत में एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा इस रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से आप आसानी से आवेदन फॉर्म की स्थिति को चेक कर सकते हैं ।

MP Ladli Laxmi Yojana पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको लाडली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात आपको साइन इन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आ पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।

MP Ladli Laxmi Yojana में ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी आंगनवाड़ी सेंटर जाना होगा।
  • आंगनवाड़ी सेंटर से आपको मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना का आवेदन फॉर्म देना होगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरना होगा उसमें सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब आपको यह फॉर्म उसी आंगनवाड़ी केंद्र में जमा करना होगा।

लाडली लक्ष्मी योजना प्रमाण-पत्र कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | इस होम  पेज पर आपको नीचे प्रमाण पत्र का ऑप्शन दिखाई देगा |
MP Ladli Laxmi Yojana
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर पहुंच जायेगे | इस पेज पर आपको बालिका का पंजीयन क्रमांक भरना होगा |फिर खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • पंजीयन कोड डालने के बाद प्रमाण पत्र खुल जाएगा जिसे डाउनलोड और इमेज की तरह सेव भी किया जा सकता है।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | इस होम  पेज पर आपको बालिका विवरण  का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा | विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा |
मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना
  • इस पेज पर यहाँ पर प्रमाण-पत्र के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट में नाम है या नहीं देख सकते हैं।लिस्ट में बालिका का नाम अलग-अलग तरीकों से सर्च किया जा सकता हैं जैसे:
    • बालिका के नाम से
    • बालिका के माता के नाम से
    • बालिका के पिता के नाम से
    • बालिका के पंजीयन क्रमांक से
    • बालिका के जन्म दिनांक से
  • इसके बाद खोजे के बटन पर क्लिक करना  होगा फिर आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी |

बालिका विवरण देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको लाडली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको बालिका विवरण की लिंक पर क्लिक करना होगा।
MP Ladli Laxmi Yojana
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा इस पेज पर आपको जिला और खोजने के प्रकार का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको खोजें के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बालिका का विवरण आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

छात्रवृत्ति पंजीयन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको लाडली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको छात्रवृत्ति पंजीयन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक छात्रवृत्ति प्रपत्र खुल कर आएगा।
मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना
  • आपके बालिका का पंजीयन क्रमांक भर के खोजे पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको बाकी पूछी गई जानकारियों को भरकर जानकारी सुरक्षित करें कि लिंक पर क्लिक करना होगा।

Helpline Number

  • Tel : Commissioner: 0755-2550910
  • Fax: 0755-2550912
  • E-mail: ladlihelp@gmail.com

Leave a Comment