Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana 2024 : युवाओं के हित के लिए देश में कल्याणकारी योजनाएं लॉन्च होती रहती हैं। जिसके द्वारा युवा बेरोजगारी की समस्या से आगे बढ़कर रोजगार को हासिल करने में सफल हो सके। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना को शुरू की है।
इस योजना के द्वारा मध्य प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे वह टेक्निकल सेक्टर, मेडिकल, स्टेशनरी, सरकारी विभाग आदि क्षेत्र में कार्य करना सीख सकें। इसी के साथ युवाओं को इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण के दौरान 8000 रूपए प्रतिमाह प्राप्त होगा।
अगर आप भी मध्य प्रदेश राज्य के युवा नागरिक है और मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो यहां आपको मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या है, इस योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। लेकिन इसके लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या है?
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 1 जुलाई 2023 को शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। दरअसल इस योजना के द्वारा प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था बनाई गई है। इस प्रशिक्षण व्यवस्था के दौरान युवा 1 साल तक ट्रेनिंग करेंगे, जिस पीरियड में राज्य सरकार युवाओं को 8000 रुपए प्रतिमाह देगी।
इसके पश्चात युवाओं के पास अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करने का एक्सपीरियंस प्राप्त हो जाएगा। जिससे वह जहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं वहां या फिर किसी अन्य स्थान पर रोजगार प्राप्त करने योग्य हो जाएंगे। मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के हित के लिए बहुत से कलाकारी योजनाएं शुरू कर रही है। जिसमें लाडली बहना योजना बहुत ही प्रचलित है। इस योजना के बाद युवाओं के हित के लिए यह दूसरी सबसे बड़ी और सफल योजना है।
Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana Overview
योजना का नाम | मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना |
योजना प्रकार | राज्य सरकार |
राज्य | मध्य प्रदेश |
आरंभ कर्ता | श्री शिवराज सिंह चौहान |
प्रारंभिक तिथि | 1 जुलाई 2023 |
लाभार्थी | प्रदेश के युवा |
लाभ | फ्री में रोजगार प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण के दौरान 8 हजार रुपए |
उद्देश्य | बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराना |
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना है। इस योजना के द्वारा राज्य सरकार युवाओं को प्रशिक्षण संस्थानों तथा कार्य क्षेत्र में प्रशिक्षण दिलाएगी। इस कार्य क्षेत्र के दौरान युवाओं को आर्थिक सहायता भी प्राप्त होगी। दरअसल इस प्रशिक्षण के दौरान युवा जिस कार्य को सीखना चाहते हैं, उस कार्य को ही करेंगे। जिससे वह 1 साल की प्रशिक्षण प्रक्रिया में अपने कार्य में निपुण हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। जिससे युवा बेरोजगारी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार मुहैया कराना ही है। इसलिए मध्य प्रदेश सरकार पहले युवाओं को कार्य सिखाएगी फिर योग्यता आने पर युवाओं को रोजगार भी दिलाएगी।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लाभ
- मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के माध्यम से युवाओं को फ्री में प्रशिक्षण प्राप्त होगा।
- इस योजना के माध्यम से युवाओं को 1 वर्ष तक 8000 रुपए प्रतिमाह प्राप्त होंगे।
- इस योजना के द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।
- यह योजना युवाओं को फ्री में रोजगार योग्य बनाएगी।
- इस योजना के माध्यम से युवा कार्य में दक्ष होंगे।
- इस योजना के दौरान युवाओं को क्षेत्र की जानकारी होगी अर्थात किस प्रकार के कार्य किस फील्ड में किए जाते हैं।
- इस योजना के द्वारा मिलने वाले लाभ से युवाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्रता प्राप्त होगी।
- इसी के साथ भविष्य में भी रोजगार प्राप्त करके स्वाबलंबी तथा स्वतंत्र हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना हेतु पात्रता
- मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लिए Madhya Pradesh राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 15 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
- इस योजना हेतु आवेदक बेरोजगार होना चाहिए ।
- इस योजना से जुड़ने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय लगभग 3 लाख रुपए सालाना के आसपास होनी चाहिए।
- इस योजना हेतु आवेदक 12वीं पास होना चाहिए।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- 10 वीं का प्रमाण पत्र
- 12/ वीं का प्रमाण पत्र
- फोटो
- बैंक पासबुक
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में आवेदन कैसे करें?
- मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इस वेबसाइट पर मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का लिंक खोजें।
- जिस पर क्लिक करने पर नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आवेदक को अपनी जानकारी दर्ज करनी है।
- इसके बाद आवेदन फार्म से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जोड़ दें।
- इस प्रक्रिया के पूर्ण हो जाने के पश्चात आवेदन फार्म को सबमिट कर दें।
- इसके बाद अधिकारियों द्वारा सत्यापन किया जाएगा।
- यदि सत्यापन के दौरान सभी जानकारी सही पाई जाती है तो आवेदक को इसकी सूचना दे दी जाएगी।
- इसके पश्चात आवेदक को मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।